जमीन सम्बंधित विवाद में पेट्रोल फेककर जलाने का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 13, 2024

जमीन सम्बंधित विवाद में पेट्रोल फेककर जलाने का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


*पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार* के निर्देशानुसार जपनद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मुगलसराय विजय बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा जमीन सम्बंधित दो पक्षों के आपसी विवाद में शरीर पर पट्रोल फेककर जलाने का प्रयास करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

*पूर्व की घटना:-*

दिनांक 12-03-2024 को प्रातः विजय कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्रीनाथ गुप्ता ग्राम डांडी थाना मुगलसराय चन्दौली डांडी स्थित अपने घर के अन्दर बने हनुमान जी के मन्दिर के पास खड़ा था कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर चन्द्रभूषण त्रिपाठी पुत्र स्वामीनाथ त्रिपाठी ने अपने हाथ में लिए मग्गा जिसमे पेट्रोल भरा था उसको चन्द्रभूषण त्रिपाठी ने मेरे उपर फेंक दिया तथा उसका भतीजा उत्कर्ष त्रिपाठी पुत्र स्व० चन्दभाल त्रिपाठी निवासीगण बहादुरपुर थाना मुगलसराय चन्दौली ने एक साथ मिलकर वादी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से मेरे शरीर में आग लगा दिए जिससे वादी झुलस गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर वादी का  बेटा आकाश, बृजेश एवं मेरी पत्नी आ गयी और आग को किसी तरह से बुझाया. उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय पर मु.अ.सं 85/24 धारा 307/504/34 भादवि बनाम चन्द्रभूषण त्रिपाठी व उत्कर्ष त्रिपाठी के पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह  थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

2. उ0नि0 अमित सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

3. हे0का0 वीरेन्द्र सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

4. हे0का0 सुभाष सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

5. हे0का0 ज्योति प्रकाश यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad