दो दिवसीय 'बाल महोत्सव' का आयोजन लालतापुर कार्यालय परिसर में किया गया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, March 1, 2024

दो दिवसीय 'बाल महोत्सव' का आयोजन लालतापुर कार्यालय परिसर में किया गया

 नौगढ़, चंदौली ।क्षेत्र के लालता पुर में ग्राम्या संस्थान द्वारा ‘आशा फॉर एजुकेशन’ के सहयोग से अत्यन्त पिछड़े एवं वंचित समुदाय के बच्चों की मूलभूत शिक्षा हेतु संचालित (चिराग केन्द्र) के बच्चों को सह-शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सहभागिता हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 से 02 मार्च 2024 तक दो दिवसीय 'बाल महोत्सव' का आयोजन लालतापुर कार्यालय परिसर में किया गया। इसका मूलभूत उद्देश्य बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभाओं के प्रदर्शन हेतु अवसर उपलब्ध कराना, बच्चों को बाल मनोहारी गतिविधियों में सहभागिता कराना एवं समुचित विकास हेतु उनको प्रोत्साहित करना है।


 ‘बाल महोत्सव’ का शुभारंभ मुख्य अतिथि लौवारी कलां के ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव, व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश शेरु यादव, मनीष यादव एवं ग्राम्या संस्थान के निदेशक बिन्दु सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। सभी गणमान्य अतिथियों का बालिकाओं द्वारा मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करके स्वागत किया।



बालमेला में बच्चों द्वारा मनोरंजक खेलकूद, बालकों व बालिकाओं द्वारा पिरामिड बनाना, पीटी, थीम गीत, नृत्य, सामूहिक नृत्य, शिक्षा, बालक बालिका एक समान, नशामुक्ति जैसे मुद्दों पर नाटक मंचन, पपेट शो, म्यूज़िकल चेयर रंगोली, पोस्टर, बालक व बालिकाओं की कबड्डी  प्रतियोगिता, गेम, जलेबी दौड़, मेढक दौड़, सिक्का दौड़, बोतल दौड़, पोस्टर प्रतियोगिता, गणित एवं सामान्यज्ञान प्रतियोगिता, इत्यादि गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया।



 चौकी इंचार्ज अमदहा अनंत भार्गव ने अपने सम्बोधन में शिक्षा, जल संरक्षण एवं स्वच्छता की महत्ता पर जोर दिया। इसके साथ ही नशाखोरी, बाल विवाह इत्यादि के प्रति सजग रहने को कहा सरकार द्वारा बालकों एवं बालिकाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना के साथ ही विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। बाल महोत्सव के प्रथम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में काजल, प्रदीप, नितेश नेहा काजल प्रिया नित्या अनुराधा अंजली विजेता रहे। उक्त अवसर पर आईसीडीएस विभाग से सीडीपीओ सरोज रानी , जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों के साथ ही गणेशपुर (चकिया ब्लॉक), अमदहा, झुमरिया, बसौली, लालतापुर, केल्हड़िया गाँव से लगभग 500 बच्चों ने प्रतिभाग किया। संस्था कार्यकर्ताओं में सुरेन्द्र, नीतू, राजेश, मन्नू, त्रिभुवन, रामबिलास, श्रीराम, सुनील, गणेश, रामा, जयप्रकाश, नवीन, वीरेन्द्र, मो.यूनिस, अंजू, नर्गिस इत्यादि की सहभागिता रही। संचालक अजय कुमार एवं हरिचरन ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad