चंदौली जिले के सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय के जिलाउपाध्यक्ष ने कहा जाति सूचक बाते, दलित वर्गों को बोले अपशब्द.......... तेजी से हो रहा वॉरील - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, March 5, 2024

चंदौली जिले के सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय के जिलाउपाध्यक्ष ने कहा जाति सूचक बाते, दलित वर्गों को बोले अपशब्द.......... तेजी से हो रहा वॉरील

चंदौली (मीडिया टाइम्स)। सत्ता में बने भाजपा कार्यकर्ताओ का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। जहा एक तरफ भाजपा सरकार अपने जीत के लिय जानता से मिलने में कोई कसर नही छोड़ रही है। जनता से मिल कर वही उनकी समस्याओं का निवारण कर रही है, साथ ही भाजपा सरकार अलग अगल जगहों पर जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को दूर कर रही है।






लेकिन वही सरकार के इस मंसे को उनके ही जन प्रतिनिधियों द्वारा धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।


इससे पहले मामला शहाबगंज से सामने आया था लेकिन अब चंदौली जिले से ऐसा मामला सामने आ रहा है। जिसको सुनने के बाद ऐसा लग रहा है की भाजपा सरकार में अब यही सब होने वाला है। आपको बता दे की चंदौली जिले के तीसरी बार सांसद महेन्द्र नाथ पाण्डेय के भाजपा जिलाउपाध्यक्ष हरिवंस उपाध्याय ने जाति सूचक शब्दों का इस प्रकार प्रयोग कर अपने भाजपा जिलाउपाध्यक्ष होने का रोब दिखा रहे है। 

बीजेपी के नेताओं की दलितों के प्रति पिछड़ो के प्रति इतनी घटिया सोच कि जाति वंश के अहंकार भरा एक व्यक्ति घृणित बात कर रहा है, कह रहा “कि च … किसी के नही होते ”मेरे जनपद चंदौली बीजेपी का ज़िला उपाध्यक्ष है , क्या यही है आपके बीजेपी की भावना और सोच

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad