ग्राम सभा दुबेपुर माफी पक्की नाली निर्माण में जमकर मानक की उड़ाई जा रही धज्जियाँ अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय समर्थन करने में जुटे - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 14, 2024

ग्राम सभा दुबेपुर माफी पक्की नाली निर्माण में जमकर मानक की उड़ाई जा रही धज्जियाँ अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय समर्थन करने में जुटे

 प्रदेश सरकार के आदेश के बाद भी नही हो रही भ्रष्टाचार में कोई कमी।






चकिया ब्लाक से सटे ग्राम सभा दुबेपुर माफी में नाली निर्माण में जमकर मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां।



नाली निर्माण में जमकर दोयम दर्जे के सामग्री का हो रहा प्रयोग।


नाली निर्माण कार्य को लेकर जेई बने लापरवाह बोले हो रहा कार्य बेहतर ऑफिस में बैठकर कराया जा रहा कार्य।

पुरामामला चकिया ब्लाक के दुबेपुर माफी का बताया जा रहा है।


खबर विस्तार से.........


चकिया जहाँ एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देशित किया गया है। लेकिन योगी सरकार मे भी भ्रष्टाचार करने वालो को योगी सरकार का कोई डर नही है। धड़ले से विकास कार्यों मे दोयम दर्जे की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।



ताज़ा मामला चकिया विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा दूबेपुर माफ़ी का है जहाँ गाँव मे ग्राम प्रधान द्वारा गाँव मे नाली निर्माण का कार्य जोरो पर कराया जा रहा है। गाँव मे निर्माण हो रहे नाली मे भस्सी व दोयम दर्जे की ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है।




क्या कहते है जिम्मेदार......



ज़ब इस मामले मे खण्ड विकास अधिकारी विकास सिंह से बात हुयी तो उनके द्वारा जेई से बात कर मौके पर भेजनें की बात कही गयी।



वही ज़ब इस मामले मे जेई अवधेश से बात की गयी तो उनके द्वारा मामले मे लीपापोती किया जाने लगा भस्सी को लेकर कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया उलटे उनके द्वारा भस्सी व दोयम दर्जे की समाग्री का समर्थन किया जाने लगा।



ब्लाक व उपर लगता है खर्च


वही मामले मे जेई साहब भस्सी के समर्थन के साथ ही अपनी लाचारी जताने लगे। साथ ही उनके द्वारा काम के बदले ब्लाक स्तर व उपर तक खर्च लगने की बात कही जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad