सैयदराजा पुलिस द्वारा गोवंशो की तस्करी में लिप्त 02 अभियोग में 04 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की गई कार्रवाई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, April 6, 2024

सैयदराजा पुलिस द्वारा गोवंशो की तस्करी में लिप्त 02 अभियोग में 04 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की गई कार्रवाई

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद मे

 शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे  अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे गौ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान मे थाना सैयदराजा द्वारा गैंगस्टर एक्ट में 02 अभियोग पंजीकृत करते हुए 04 अभियुक्तों के विरूद्ध की गई कार्रवाई।

1-पूर्व में की गयी कार्रवाई-

     दिनांक 05.07.2023 में टाटा योद्धा पिकअप नम्बर UP67 AT 6401 में कुल सात राशि गोवंश (एक गाय छः बछडा ) गोवंशों को क्रूरता पुर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाते समय सुनील गुप्ता पुत्र स्व. सुधाकर गुप्ता उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम करदहा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार करते हुए कुल 07 राशि गोवंशों को बरामद किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सैयदाराज पर मु.अ.सं. 158/2021 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में बरामद टाटा योद्धा पिकअप नम्बर UP67 AT 6401 के वाहन स्वामी/अभियुक्त धर्मात्मा पुत्र स्व0 नरेश निवासी ग्राम बभनियाव थाना धीना जनपद चन्दौली का नाम प्रकाश में लाते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी।  


 कार्रवाई     उक्त गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्रा द्वारा गौ तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना गैंग लीडर सुनील गुप्ता व गैग के अन्य सदस्य धर्मात्मा के विरुद्ध थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर मु.अ.सं. 52/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी। उच्चाधिकारीगणों के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे शराब व गौ तस्करो के विरुद्ध अभियान के तहर वर्ष 2024 में थाना सैयदराजा द्वारा पुलिस द्वारा अब तक कुल 08 अभियोगो में गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।

-पूर्व में की गयी कार्रवाई

दिनांक 05.07.2023 में मैजिक वाहन संख्या UP 65 LT 6774 में कुल 02 राशि गोवंशों को क्रूरता पुर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाते समय कन्हैया लाल पुत्र स्व0 रामबली बिन्द निवासी ग्राम बरकी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को गिरफ्तार करते हुए कुल 02 राशि गोवंशों को बरामद किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सैयदाराज पर मु.अ.सं. 119/2023 धारा धारा 3/5A/5B/8 गो0नि0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में बरामद मैजिक वाहन संख्या UP65LT6774 के वाहन स्वामी/अभियुक्त जितेन्द्रर पुत्र मोहन राजभर ग्राम व पोस्ट बरकी थाना कपसेठी जिला वाराणसी का नाम प्रकाश में लाते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी।  

 कार्रवाई-    उक्त गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्रा द्वारा गौ तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना गैंग लीडर कन्हैया लाय व गैग के अन्य सदस्य जितेन्द्र  कुमार के विरुद्ध थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर मु.अ.सं. 53/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही करने वाली टीम का विवरण

1.प्र.नि. सैयदराजा सत्य नारायण मिश्र थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

2.का. राजेन्द्र प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

3.का. विष्णु प्रजापति थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad