चन्दौली ( मीडिया टाइम्स )। वर्तमान तकनीकि युग में फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए
लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है।
इसी क्रम में रमाकान्त विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट-ढुन्नू थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली के बचत खाते से फ्राडर द्वारा यु0पी0आई0 के माध्यम से प्रार्थी/पीडित का पैसा निकाल लिया गया। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी/पीडित रमाकान्त विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा द्वारा दिनांक 20.02.2024 को फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली में आकर प्रार्थना पत्र दिया गया।
जिसके उपरान्त डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय व विनय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व आशुतोष पुलिस उपाधीक्षक द्वारा प्रभारी साइबर क्राइम थाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर प्रभारी साइबर क्राइम मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी/पीडित रमाकान्त विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा को कुल 23200/-रु0 धनराशि वापस कराये गये।
No comments:
Post a Comment