चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने पर शुक्रवार को विद्यार्थी खुशी
से झूम उठे। परीक्षा में अंकों की बारिश हुई। हाईस्कूल में मोदीनगर इंटर कॉलेज मुगलसराय के 10वीं की छात्रा।
जिलाध्यक्ष बटवा चंदौली आर डी सर के भतीजे व राम विलास के सुपुत्र राज कुसुम विलास "अंश" ने यू. पी. बोर्ड 10th(High School) में 93% (558/600) अंक प्राप्त कर अपने कालेज मोदीनगर इंटर कालेज मुगलसराय में टाप कर विद्यालय और परिजन का नाम रोशन किया।
वहीं उनकी भतीजी यशश्वी कुसुम विलास यशी ने भी क्लास 7th में अपने विद्यालय में टॉप किया। इस शानदार उपलब्धि के लिए एस सी/एस टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन चंदौली टीम के पदाधिकारी दोनों बच्चों को सम्मानित किए। इस अवसर पर जिला संरक्षक श्रद्धेयओमप्रकाश भारती सर, लल्लन कुमार सर, सत्यप्रकाश भारती सर,प्रेम प्रकाश त्यागी सर, कृष्ण मोहन सर, जितेंद्र चौधरी सर, रामदिलास सर, ज्ञान चंद्र कांत एवं रामविलास जी का परिवार उपस्थित रहा।
दोनों बच्चों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
No comments:
Post a Comment