चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज के वसूली का आडियो हुआ वायरल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, April 22, 2024

चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज के वसूली का आडियो हुआ वायरल

 




नौगढ़ चंदौली। चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज के वसूली का आडियो हुआ वायरल 

शनिवार को नौगढ़ क्षेत्र के जंगल से किमती लालटेना की झाड़ी काटकर ट्रेक्टर व अन्य गाड़ियों से  ठेकेदार व्यापार करते हैं जिसमें से संजय यादव पुत्र राम अवध निवासी उकनी थाना सकलडीहा का रहने वाला पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार को लिखित प्रार्थना पत्र देकर ऑडियो प्रेषित करते हुए कहा कि चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा द्वारा फोन पर पैसों का डिमांड करते हुए कहा कि तत्काल हमारे महीना का पैसा जमा कर दो अन्यथा ठीक नहीं होगा वही हमारी गाड़ी आ रही थी कि चौकी में खड़ा कर लिए जिसे छुड़ाने के लिए हम जा रहे थे तो हमें रोक कर काफी मारते पीटते हुए हमारे जेब से 35 हजार रुपए निकल लिए वह पैसा नवगढ़ थाना प्रभारी व अपने ले लिए हमें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कहीं इसकी शिकायत किया तो जेल भेज देंगे और कड़ी से कड़ी कार्यवाही तुम्हारे ऊपर करके तुम्हारी मिट्टी पलीत कर देंगे और इतना ही नहीं नौगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रतीक गाड़ी के पीछे₹20000 महीने का व चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज द्वारा प्रतीक गाड़ी के महीने पीछे₹15000 लेते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad