नौगढ़। प्राथमिक विद्यालय भैंसोड़ा का ताला सोमवार को सुबह 9 बजे तक न खुलने पर अभिभावकों ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर शोर शराबा किया।
अध्यापकों के अनुपस्थिति को लेकर प्रधानाध्यापक अजीत कुमार और प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम से काफी देर तक बहस हुई। इसमामले में एबीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने को कहा है।
विकास खंड नौगढ़ के प्राथमिक विद्यालय भैंसोड़ा में प्रधानाध्यापक अजीत कुमार के अलावा सहायक अध्यापक सर्वेशनंदन त्रिपाठी, दीपक और सुजीत कुमार व शिक्षामित्रों में कैलाश यादव सुभाष यादव व अर्जुन सेवारत हैं। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में अध्यापक और शिक्षामित्र पारी बांधकर ड्यूटी कर रहे हैं। उनके आने जाने का कोई टाइम नहीं है।
हफ्ते में एक दिन आकर पूरी हाजिरी लगाते हैं। सोमवार को स्कूल का ताला सुबह 9 बजे तक बंद रहा तो जानकारी होने पर प्रधान खुशबून्निशा के प्रतिनिधि सद्दाम के नेतृत्व में अभिभावक लामबंद होकर वहां पहुंच गए। बच्चे विद्यालय के बाहर खेलते मिले। हेडमास्टर अजीत कुमार से अन्य अध्यापकों के बारे में पूछताछ करने पर वह आग बबूला हो उठे।
कहा कि हम इंचार्ज हैं कौन आएगा कौन जाएगा इससे आपसे क्या मतलब। इसके बाद स्कूल के बाहर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि ने हेड मास्टर की मनमानी और अनुपस्थित अध्यापकों की जानकारी एसडीएम आलोक कुमार को दी।
एसडीएम के द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शनकारी मान गए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिलानी, नसीम, इनोज, मुमताज, असीम, रफीक, मिराज व इम्तियाज आदि हैं।
.......................
मामला संज्ञान में आया है। शिक्षकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जबाब आने एवं जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी-सुरेंद्र प्रताप सहाय, बीईओ
No comments:
Post a Comment