नहाते वक्त बंधी में डूबने से बालक की हुई मौत
नौगढ़ चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के करवानिया बंधी में रविवार की दोपहर नहाते वक्त बालक की दर्दनाक मृत्यु हो गई बालक की मृत्यु से गांव में मातम का माहौल फैल गया। मजगावा गांव निवासी अनिल कुमार मौर्य का पुत्र शिवम कुमार उम्र 11 वर्ष रविवार की दोपहर अपने साथियों के साथ करवनिया बंधी में नहा रहा था और अपने भैंसों को भी नहला रहा था अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया उसके साथियों ने देखा तो शोर शराबा किया आसपास के लोग दौड़े हुए आए और काफी मशक्कत के बाद बालक को पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में नौगढ़ सीएससी पहुंचे तो डॉक्टर मृत बता दिए लेकिन परिजनों को विश्वास नहीं हुआ तो सोनभद्र के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार की शाम शव घर आते ही मां रेखा ,दादी कलावती ,बहन रागिनी और भाई चौधरी का रो-रो करके बुरा हाल हो गया था। मृत्यु की सूचना पर गांव में मातम का माहौल हो गया और अनिल कुमार मौर्य के दरवाजे पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। परिवार के लोगों कि राय पर शव को लेकर नरायन पुर में दाह संस्कार कर दिए।
No comments:
Post a Comment