चकिया ( मीडिया टाइम्स )। में मंगलवार को भीषमपुर के पहाड़ पर सम्राट अशोक के प्रचिन
मंदिर में मनाई गयी उनकी जयंती। इस अवसर पर सम्राट अशोक के जीवनी पर प्रकाश डाला गया साथ ही वक्ताओं ने इस मौक़े पर यह कहा की आज हमलोगो को सम्राट अशोक के पद चिन्हो पर चलने की शक्त जरूरत है इसके साथ ही धम्म के रहा पर भी चले ताकि लोगों में सम्मान्ता, शीलता और भाई चारा की भावना बना रहे।
वशिष्ठ सिंह मौर्य, ज्ञान चंन्द मौर्य, रामविलाश मौर्य, सुशील सिंह मौर्य, प्रेमनारायण मौर्य, धर्मेन्द मौर्य, बिन्दु मौर्य, लालजी मास्टर, मंटू शर्मा, जोगिंदर यादव, रमेश भारती, सार्वेश मौर्य, ईत्यादि लोग ऊपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment