चकिया(मीडिया टाइम्स)। प्रदेश सरकार को खुलेआम ठेंगा दिखा रहे सत्तपक्ष के ठेकेदार, राजनीतिक पहुँच और सत्तापक्ष का संरक्षण होने पर खुलेआम करते हैं भ्रष्टाचार।
शासन के निर्देश के बाद भी जमीनी स्तर पर जीरो टारलेसं का दावा हो रहा हवा हवाई सडक निर्माण मे मानक की जमकर उडाई जा रही धज्जियां।
ग्रामीणों के अनुसार सडक निर्माण मे बगैर सडक के सफाई और बिना मानक के ही कर दिया गया सडक का निर्माण।
सडक निर्माण मे बडे पैमाने पर अनिमियता से क्षेत्रीय लोगों मे रोष ।
सुत्रो के अनुसार जिला पंचायत कोटा से हो रहा सडक का निर्माण।
सडक निर्माण की हो सोशल आडिट बडे पैमाने पर हो रहा सरकारी धन का दुरुपयोग।
सडक निर्माण के खर्च की सोशल आडिट होते ही कई जिम्मेदारो व सत्तापक्ष के ठेकेदारों पर होगी कार्यवाही सरकारी पैसों की होगी रिकवरी।
चकिया के मुहम्मदाबाद सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय रोड मुहम्मदाबाद का मामला।
No comments:
Post a Comment