तेज रफ्तार बोलेरो ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर हुई मौत
नौगढ़। गुरुवार को सुबह नौगढ़ थाना क्षेत्र
मझगांई के समीप चट्टी पर चाय पीकर लौट रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने रौंद दिया। जिससे बजुर्ग की मौके पर मौत हो गई, ज्यादातर वाहनों के स्टेयरिंग नाबालिगों के हाथों में हैं। जिसका खामियाजा भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार की सुबह बोलेरो को तेज रफ्तार से चला रहे नाबालिग ने सड़क के किनारे चल रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लोगों ने दौड़ाकर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। भीड़ ने बोलेरो में भी तोड़फोड़ किया। हंगामे के बाद पहुंची चकरघट्टा पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।चकरघटृटा थाना क्षेत्र के ठठवां गांव निवासी जोखू (60) गुरुवार को पैदल ही मझगांई चट्टी पर चाय पीने के लिए गया हुआ था। चाय पीने के बाद जोखू वापस अपने घर जाने के लिए नौगढ़ - सोनभद्र मुख्य मार्ग से जा रहा था कि इसी बीच नौगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बोलेरो ने बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिसका पीछा करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। उधर, मार्ग से गुजरने वाले अन्य लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जोखू की पत्नी राजमति सहित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment