अवैध रूप से संचालित कर रहे आस्था पैथोलॉजी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारी छापा और अवैध पाए जाने पर चेतावनी देते हुए किया सीज
चकिया। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम के अंतर्गत जनपद में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगातार अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक, हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी इत्यादि पर जांच करके कार्रवाई लगातार की जा रही है।
आपको बताते चलें कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से संचालित कर रहे कई सालों से आस्था पैथोलॉजी हेतिमपुर के चलाये जाने की सूचना मिली जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी टीम के द्वारा मौके पर पहुंचे और पैथोलॉजी संचालक से पूछताछ करने पर पैथोलॉजी संचालक प्रदीप कुमार मौर्य ने असंतोषजनक जवाब दिया
और अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित कर रहे प्रदीप कुमार मौर्य उर्फ कुंदन को चेतावनी देते हुए पैथोलॉजी को सीज कर दिया गया और भविष्य में बिना मानक के पैथोलॉजी ना चलाने की चेतावनी दी है और यह भी कहा कि अगर फिर कभी सूचना मिली तो आप पर मुकदमा किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment