नौगढ़, चंदौली। बिजली का तार गिरने से महिला और पुरुष झूलसे
रविवार को चकराघट्टा क्षेत्र के पंडरिया गांव के निवासी मन्नूलाल पुत्र भगेलू 30 वर्ष व कलावती पत्नी करन अपने घर के बाहर चारपाई पर आराम कर रहे थे कि अचानक एल्टी बिजली का तार गिर गया, जिसकी वजह से दोनों झूलस गए।
वही शोर सराबा से आस पास के लोगो ने नौगढ़ सी.एस. सी. सेंटर ले गए जहां भर्ती कक्ष में उपस्थित डॉक्टर अजित कुमार ने प्राथमिक उपचार करते हुए उनकी हालत गंभीर देख जिला संयुक्त अस्पताल चकिया के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि गांव गांव में एल्टी बिजली केबल लगाने का सख्त निर्देश शासन का है जिसमें बड़े बड़े उद्योग विभाग के होने की वजह से इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
No comments:
Post a Comment