स्वच्छ चकिया- सुंदर चकिया की पोल खोलती नजर आ रही हैं यह तस्वीरें, हर रोज बर्बाद होता है सैकड़ो लीटर शीतल पेयजल, आदर्श नगर पंचायत चकिया के जिम्मेदार अधिकारी बने लापरवाह
चकिया नगर अध्यक्ष की लापरवाही से चकिया के स्वच्छता की मिसाल हो रही धूमिल, केवल कागजों में ही हो रही हैं साफ सफाई
चकिया (मीडिया टाइम्स)। एक तरफ सरकार स्वछता को लेकर लगातार बड़े बड़े अभियान चला रही है।
तहसील गेट के सामने नाली में लगा गंदगी का अंबार
कि चकिया आदर्श नगर, गांव, आदि स्वच्छ और सुन्दर रखा जा सके, लेकिन चकिया आदर्श नगर पंचायत की तस्वीर देखने के बाद मोदी सरकार के इन अभियान पर लगातार मजाक बनता नजर आ रहा है।
हजारों लीटर बर्बाद होता है शीतल पेयजल
आदर्श नगर पंचायत चकिया के नाम पर चकिया की यह तस्वीर किरकिरी बनता नजर आ रहा है।
चकिया मुख्यालय के तहसील गेट के सामने ही स्वच्छ भारत अभियान का नजारा देखा जा सकता है। यह तस्वीर देखने के बाद से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की आदर्श नगर पंचायत को किस तरह से आदर्श बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment