राजकीय हाई स्कूल उदितपुर सुर्रा की छात्राओं ने मारी बाजी
छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
नौगढ़। विकास क्षेत्र के राजकीय हाई स्कूल उदितपुर सुर्रा में छात्र छात्राओं ने राजकीय हाई स्कूल में प्रथम स्थान लाकर विद्यालय एवं गांव का मान सम्मान बढ़ाया। प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में प्रथम स्थान कुमारी अंजली 87% द्वितीय स्थान कुमारी निर्जला 84.33% तीसरा स्थान हरिओम यादव 84.6% चौथा स्थान अनुज दुबे 82.83% पांचवा स्थान कुमारी अस्मिता 80% अंक पाकर विद्यालय एवं नौगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया एवं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके माता-पिता के साथ विद्यालय में सम्मानित किया और कहा कि इसी तरह मन लगाकर ईमानदारी और मेहनत से शिक्षा पूरी करें और आगे चलकर अच्छे अंक लाकर माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करें एवं उच्च पद को भी प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment