डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती व रमजान को लेकर चकरघटृटा और नौगढ़ थाने में हुई बैठक
नौगढ़। डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती,नवरात्र, रामनवमी और रमजान आदि त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। पुलिस सभी पर नजर रखेगी अफवाह फैलाने और अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी यह बात सोमवार को नौगढ़ और चकरघटृटा थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपजिलाधिकारी और सीओ ने कहीं। थाना चकरघटृटा में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती चैत्र नवरात्र व रमजान को लेकर चर्चा की गई। सभी लोगों से सौहार्द बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई। यहां प्रधान संजय यादव, द्वारिका मोदनवाल मौजूद थे। थाना नौगढ़ के सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम आलोक कुमार ने कहा कि इस बार नवरात्रि और रमजान एक साथ शुरू हो रहे हैं। त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। नियम व कानून तोड़ने और माहौल खराब करने वालों को चिन्हित करके कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। शांति और भाईचारा के साथ त्योहार मनाएं। जिससे समाज में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि नफरत फैलाने वालों से सावधान रहें यदि ऐसा कोई करता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। किशोरावस्था अथवा युवाओं को कानून से अवगत कराए, क्योंकि अनजान में उनसे जब कोई अपराध हो जाता है तो फिर इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि छोटी- छोटी बातों का नजरअंदाज करें कहीं समस्या आती है तो थाना पुलिस को बताएं जिससे उसका समाधान कराया जा सके। इस मौके पर चौकी प्रभारी अमदहां अनंत भार्गव के अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज केसरी, प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, जिलाजीत सिंह (एडवोकेट) प्रसिद्ध नारायण , अजय कुमार राम अशीष गौतम अंसारी, इमामुद्दीन, इश्तियाक अहमद, रहीम शाह, प्रदीप केसरी, विकास सेठ समेत अन्य व्यापारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment