चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में
अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व थाना बलुआ पुलिस व थाना धानापुर पुलिस द्वारा मुखबिरी सूचना पर 25000 रू0 का पुरस्कार घोषित गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त अंकित यादव उर्फ ओमशक्ति यादव पुत्र श्यामजीत यादव निवासी हिंगुतरगढ थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष को मोहरगंज बाजार के पास से दिनांक 09.04.2024 समय 04.30 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.शैलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक बलुआ जनपद चन्दौली मय टीम,
2.प्रशान्त कुमार सिंह थानाध्यक्ष धानापुर जनपद चन्दौली मय टीम।
No comments:
Post a Comment