चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं
अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाये जाने तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में दिये गये निर्देश व विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कन्दवा सलिल स्वरुप आदर्श के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 52 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 29.05.2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत की जा रही सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना पर करौती ग्राम के पास से 01 अभियुक्त को एक बोरी में 130 पाउच देशी ब्ल्यू लाइम मसाला प्रति पाउच 200ml व 130 शीशी पावर हार्स देशी मसाला प्रति शीशी 200ml शराब के साथ 21.50 बजे गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी-
130 पाउच देशी ब्ल्यू लाइम मसाला प्रति पाउच 200ml व 130 शीशी पावर हार्स देशी मसाला प्रति शीशी 200ml शराब (कुल 54 लीटर अवैध देशी शराब)
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 अमरनाथ साहनी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
2.का0 संजय मिश्रा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment