लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान के दौरान मिली सफलता, थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद मे मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थाना शहाबगंज टीम द्वारा 41 शीशी ब्लू लाइम नाजायज देशी शराब बरामद व एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया।
रामचन्द्र शाही मय हमराह आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान खास मुखबीर द्वारा इशारा करके बताया गया कि त्रिपाठी चौराहे के आगे पंचर की दुकान के पास एक व्यक्ति एक सफेद बोरी मे शराब लेकर खड़ा है इस सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही उस व्यक्ति की तरफ बढी कि पुलिस की गाड़ी आता देख अचानक बोरी उठाकर भागने लगा । इस पर पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
पुछताछ करने पर उसकी पहचान पट्ट सोनकर पुत्र स्व० टेंगाचू सोनकर निवासी शहाबगंज थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष के रुप में हुई भागने के संबंध में पूछा गया तो अपने दाहिनें हांथ में लिए हुए सफेद प्लास्टिक की बोरी की तरफ इशारा कर बताया कि इसमे देशी शराब की शीशी लिया हूं जिन्हे बोरी से निकालकर गिनती की गयी तो कुल 41 शीशी देशी शराब (प्रत्येक शीशी 200 ml) ब्लू लाइम देशी शराब बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
No comments:
Post a Comment