शहाबगंज। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ,प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्व माध्यमिक द्वय,अटेवा व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में विगत 02 मई की रात्रि प्राथमिक विद्यालय धनरिया पर कार्यरत शिक्षामित्र चद्रशिला देवी की इलाज के अभाव में देहान्त हो गया था।
जिसके कारण शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई थी।जिसके क्रम में सोमवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र शहाबगंज पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया था।जिसमें स्व.चन्द्रशीला देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ततपश्चात दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
शोक सभा में अच्युतानंद त्रिपाठी, अजय सिंह,केशरी नन्दन जायसवाल,भूपेन्द्र कुमार सिंह,मनोज तिवारी,राजेश,बृजमोहन सिंह,गीता राय,रेनू देवी,रामप्रकाश,विनोद कुमार,सरोज देवी,सिमा श्रीवास्तव,सुषमा,बबिता देवी,अशोक कुमार गांधी,सैयद यूनुस,महीप सिंह,प्रियम्बदा पाण्डेय,सतीश चन्द्र, चन्दन सिंह,सन्तोष द्विवेदी,देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव,रामदास प्रसाद,नागेन्द्र कुमार,मनोज यादव,आदर्श यादव,शमशेर सिंह,सत्येन्द्र कुमार,चन्दन श्रीवास्तव,चन्द्रशेखर सिंह,कांता प्रसाद,अंकुर सोनकर इत्यादि शिक्षक शिक्षामित्र मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment