अन्तर्राज्यीय अपराधियों एव तस्करो को लेकर जनपद चन्दौली व बिहार राज्य का प्रशासन हुआ सख्त - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, May 5, 2024

अन्तर्राज्यीय अपराधियों एव तस्करो को लेकर जनपद चन्दौली व बिहार राज्य का प्रशासन हुआ सख्त

चन्दौली ( मीडिया टाइम्स )। डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में

 लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2024 के सकुशल क्रियान्वयन व अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी व कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे। 

अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह  के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के गहन पर्यवेक्षण में आज दिनांक 05.05.2024 को  थाना सैयदराजा के परिसर में थाना सैयदराजा, थाना कन्दवा, थाना इलिया व बार्डर बिहार राज्य के थानें भभुआ, मोहनिया, चाँद के प्रशासनिक अधिकारियों एव पुलिस अधिकारियों द्वारा लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2024 के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बिहार राज्य के बार्डर के आस पास के क्रियाशील 



अपराधियों तथा तस्करों के विरुद्ध उनके विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु आपस में बैठकर सामूहिक मीटिंग आहूत की गयी तथा अपराधियों एवं तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु आपस में बातचीत कर आवश्यक रणनीति बनायी गयी। जिसमें बिहार राज्य व चन्दौली पुलिस के अधिकारीगण मौजूद थे।  


मीटिंग में प्रतिभाग करने वाले अधिकारीगण-

1  विजय कुमार  एसडीएम भभुआ बिहार।।

2 राकेश कुमार सिंह एसडीएम मोहनिया बिहार।

3 शिवशंकर कुमार एसडीपीओ भभुआ बिहार।

4 दिलीप कुमार एसडीपीओ मोहनिया बिहार।

5 आयुश अनन्त एआरओ बिहार।

6.डीसीएलआर, भभुआ बिहार।

7 राजीव रंजन सिंह प्रभारी निरीक्षक दुर्गावती बिहार।

8 रामा कुमार  एडिशन एसएचओ चांद बिहार।

9 मनोज कुमार सीआई चाँद बिहार।

10 सत्यनारायण मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा चन्दौली।

11 सलिल स्वरुप आदर्श प्रभारी निरीक्षक कन्दवा चन्दौली।

12 हरिश्चन्द्र सरोज प्रभारी निरीक्षक इलिया चन्दौली।

13 दीपक कुमार पाल चौकी प्रभारी रामपुर इलिया चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad