शातिर अभ्यस्त चोर गिरोह के विरूद्ध चन्दौली पुलिस द्वारा की गई गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 8, 2024

शातिर अभ्यस्त चोर गिरोह के विरूद्ध चन्दौली पुलिस द्वारा की गई गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डा.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में घटित हो

 रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर संगठित अपराध किया जा रहा है के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी PDDU नगर चन्दौली अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय द्वारा अभियुक्त फारूक शाह उर्फ फेंकू पुत्र स्व0 मुनव्वर शाह निवासी अमरा थाना रोहनिया जिला वाराणसी जिसके द्वारा  वाहन चोरी  का नाजायज सुसंगठित आपराधिक गिरोह गैंग लीडर बनकर संचालित किया जा रहा था।

 जिस गिरोह का सक्रिय सदस्य अभियुक्त गण 1. निखिल कुमार उर्फ करन गौड़ पुत्र स्व.केदारनाथ निवासी तारापुर टिकरी थाना लंका जिला वाराणसी 2.राहुल यादव उर्फ नानक पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी मुड़ादेव थाना रोहनिया वाराणसी 3. विपिन यादव उर्फ प्रवीण पुत्र बुन्नू उर्फ बुल्लू उर्फ प्रकाश यादव निवासी मुड़ादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी  4. धर्मेंद्र उर्फ डम्बर भारद्वाज पुत्र स्व. गुलाब भारद्वाज निवासी वृंदावन सुसवाँही थाना चितईपुर जनपद वाराणसी 5.अजय साहनी उर्फ अनन्त साहनी पुत्र सुक्खू साहनी निवासी मुड़ादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी हैं जो अन्तर्प्रान्तीय स्तर पर सक्रिय है के विरुध थाना अलीनगर पर दिनांक 07.06.2024 को मु.अ.सं. 107/24 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


विवरण घटनाक्रम-

दिनांक 24.09.2023 को भोर में करीब 4.40 बजे उ.नि. मो. जावेद सिद्दिकी मय हमराह पुलिस बल के मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एकौनी नहर पुलिया के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों राहुल यादव पुत्र  प्रभुनाथ यादव निवासी मुडादेव थाना रोहनिया वाराणसी तथा निखिल कुमार उर्फ करन गौड़ पुत्र केदारनाथ निवासी तारापुर टिकरी थाना लंका जिला वाराणसी  जो दो अलग अलग मोटरसाइकिल एक टीवीएस स्टार स्पोर्ट तथा एक हीरो HF डिलक्स वाहन  पर थे को रोक कर चेक किया गया तो दोनों संदिग्धों के पास से एक आईफोन मोबाइल और एक वीवो कम्पनी का मोबाइल मिला व दोनों वाहनों के कोई कागजात संदिग्धों द्वारा नहीं प्रदान किया जा सका कड़ाई से पूछताछ व मौके पर जांच करने पर  मिले दोनों मोबाइल फोन और दोनों वाहन चोरी का होना पाया गया । पूछताछ के दौरान यह भी पाया गया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका मुखिया फेकू उर्फ फारूक शाह है तथा ये लोग वाहनों की चोरी , मोबाइल फोन व बैग की छिनैती / चोरी  तथा घरों में चोरी करने के अपराधों में विगत कई वर्षों से लिप्त हैं तथा पूरा गिरोह आज जीवनाथपुर रेलवे पुल के नीचे इकट्ठा होकर चोरी के वाहनों व सामानों को सोनभद्र ले जाकर बेचने की फिराक में हैं।

तत्पश्चात  पुलिस बल द्वारा तत्काल जीवनाथपुर रेलवे पुल के नीचे चारों तरफ से घेरेबन्दी की गयी और मौके से चार अन्य शातिर अपराधियों 1. फारूक शाह उर्फ फेकू पुत्र स्व0 मुनव्वर शाह निवासी अमरा थाना रोहनिया जिला वाराणसी 2. अजय साहनी पुत्र सुक्खू साहनी निवासी मुडादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी 3. धर्मेंद्र उर्फ डंमर पुत्र गुलाब भारद्वाज निवासी वृंदावन सुसमाही थाना चितईपुर जनपद वाराणसी तथा 4. चंदन पुत्र संकठा निवासी मुंडादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी को पकड़ लिया गया जामा तलाशी में अजय साहनी के कन्धे पर रखे बैंग में से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा सोने व चांदी के गहने और चोरी का एक आईफोन और दो अन्य  मोबाइल भी बरामद हुए तथा मौके से कुल 06 अदद चोरी  की मोटरसाइकिलें मिली जिसमें मु.अ.सं. 286/23 धारा 379 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित मो.सा. संख्या UP67C0280 भी बरामद हुआ था , गिरफ्तारी / बरामदगी सम्बन्धित दाखिला फर्द के आधार पर थाना अलीनगर पर  मु0अ0सं0 291/23 धारा 411,413,414 भा0द0वि0 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली बनाम 1. राहुल यादव उर्फ नानक पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी मुड़ादेव थाना रोहनिया वाराणसी 2. निखिल कुमार उर्फ करन गौड़ पुत्र स्व.केदारनाथ निवासी तारापुर टिकरी थाना लंका जिला वाराणसी 3. धर्मेंद्र उर्फ डम्बर भारद्वाज पुत्र स्व. गुलाब भारद्वाज निवासी वृंदावन सुसवाँही थाना चितईपुर जनपद वाराणसी 4. चन्दन साहनी उर्फ चर्रा पुत्र शंकर साहनी निवासी मुंड़ादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी  5. फारूक शाह उर्फ फेंकू पुत्र स्व0 मुनव्वर शाह निवासी अमरा थाना रोहनिया जिला वाराणसी 6. अजय साहनी उर्फ अनन्त साहनी पुत्र सुक्खू साहनी निवासी मुड़ादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी 7. विपिन यादव उर्फ प्रवीण पुत्र बुन्नू उर्फ बुल्लू उर्फ प्रकाश यादव निवासी मुड़ादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान उपलब्ध पुष्ट साक्ष्यों के आधार पर मु.अ.सं. 291/23 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली में अभियुक्त गण 1. राहुल यादव उर्फ नानक पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी मुड़ादेव थाना रोहनिया वाराणसी 2. निखिल कुमार उर्फ करन गौड़ पुत्र स्व.केदारनाथ निवासी तारापुर टिकरी थाना लंका जिला वाराणसी 3. धर्मेंद्र उर्फ डम्बर भारद्वाज पुत्र स्व. गुलाब भारद्वाज निवासी वृंदावन सुसवाँही थाना चितईपुर जनपद वाराणसी 4. चन्दन साहनी उर्फ चर्रा पुत्र शंकर साहनी निवासी मुंड़ादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी  5. फारूक शाह उर्फ फेंकू पुत्र स्व0 मुनव्वर शाह निवासी अमरा थाना रोहनिया जिला वाराणसी  के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 411,413,414 भा0द0वि0 व अजय साहनी उर्फ अनन्त साहनी पुत्र सुक्खू साहनी निवासी मुड़ादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 411,413,414 भा0द0वि0, धारा 3/25 आयुध अधिनियम में आरोपपत्र ए-01 दिनांक 26.10.2023 तथा अभियुक्त  विपिन यादव उर्फ प्रवीण पुत्र बुन्नू उर्फ बुल्लू उर्फ प्रकाश यादव निवासी मुड़ादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी के विरूद्ध आरोपपत्र ए-02 दिनांक 23.12.2023 को अन्तर्गत धारा 411,413,414 भादवि में किता कर प्रेषित किया जा चुका है तथा मु.अ.सं. 286/23 में दिनांक 26.10.2023 को आरोपपत्र ए-01 तथा दिनांक 03.01.2024 को आरोपपत्र ए-02 अन्तर्गत धारा 379/411 भादवि में विरूद्ध अभियुक्तगण उपरोक्त समस्त के प्रेषित किया जा चुका है जो विचाराधीन माननीय न्यायालय है।


 वाली पुलिस टीम-

शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक अलीनगर मय हमराह

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad