थाना सैयदराजा द्वारा गुमशुदा बालक बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, June 7, 2024

थाना सैयदराजा द्वारा गुमशुदा बालक बरामद

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 07.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा

 के कुशल नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान उ०नि० राजेश राय द्वारा थाना सैयदराजा पर दिनांक 14.05.2024 को आवेदक जमुना राम पुत्र बसन्त राम निवासी ग्राम रमउपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली द्वारा खुद के पुत्र अनिल कुमार जो मानसिक रुप से अस्वस्थ  है के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था की दिनांक 08/05/2024 मेरा पुत्र अनिल कुमार जो घर पर बिना बताये कहीं चला गया था। जिसके सम्बन्ध में काफी खोजबी करने के बाद भी न मिला।  वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 70/2024 धारा 363 भादवि० दर्ज करायी गयी थी।

 जिसे थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा की बरामदगी का प्रयास करते हुए आज दिनांक 07/06/2024 को कुशलता पूर्वक बरामद किया गया।


बरामद गुमशुदा का विवरण

अनिल कुमार पुत्र बसन्त राम निवासी ग्राम रमऊपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

बरामदगी टीम का विवरण

उ0नि0 राजेश राय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

2. का. महाराणा प्रताप थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad