जान बचाने के चक्कर में पशु तस्करों को गवानी पड़ी जान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, April 6, 2021

जान बचाने के चक्कर में पशु तस्करों को गवानी पड़ी जान

  

पशु तस्करी पर पुलिस द्वारा  अथक प्रयासों से  पशु तस्करी पर सफलता मिल जाती लेकिन पशुओं व वाहनों की बरामदगी के साथ कभी कभी दर्दनाक हादसे के साथ  तस्कर हाथ लग जाते हैं।  



चकिया /चन्दौली।लोक मीडिया।स्थानीय कोतवाली अंतर्गत इलिया चकिया मार्ग पर बुधवार की अल्प सुबह सूत्रों  के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस द्वारा पशु तस्करों का पीछा करना पशु तस्करों को अपनी जान गवानी पड़ी । जहां पिकअप पर सवार तीन पशु तस्कर पुलिस से बचने के लिए नदी में छलांग लगा दिए। जिसकी वजह से डूबने की उन तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया।  वही पुलिस ने पिकअप पर लगे पशुओं को थाने ले आई।

बताया जा रहा है कि दीपक कुमार उम्र  28 वर्ष निवासी जनपद जौनपुर, बाढू निवासी पुत्र रामनिवास उम्र 25 वर्ष व चंद्रकेत पुत्र श्रीनिवास उम्र 30 वर्ष  निवासी घुरहूपुर कोतवाली चकिया जनपद चंदौली  तीनों पशुतस्कर बुधवार की अल्प सुबह  एक पिक अप पर आठ गोवंश को लादकर यूपी से बिहार ले जा रहे थे। जिनको देख पुलिस उनका पीछा करने लगी पीछा करते देख  पुलिस को पशु तस्कर भागने के फिराक में लग गए । ज्योहिं मंगरौर पुल पा करना चाहा अचानक विपरीत दिशा से ट्रक आ गई  । जिस कारण भागने की असफलता देखते ही जान बचाने के चक्कर में तीनों पशु तस्कर  नदी में कूद गये । जहां जान बचाने के प्रयास में जान गवानी पड़ी । वही पुलिस ने पास के लोगों के मदद  बाहर निकाल कर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाये जहां चिकित्सक ने ।  एक घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । वही दो अन्य घायलों का  इलाज के दौरान मौत हो गई।

 पुलिस ने तीनों  शवों को पोस्टमार्टम के लिए  भेजते हुए अगली कार्रवाई में जुट गई  । 

बता दे कि पशु तस्करी पर पुलिस द्वारा अथक प्रयासों से पशु तस्करी पर सफलता मिल जाती है लेकिन पशुओं व वाहनों के बरामदगी के साथ कभी कभी दर्दनाक हादसे के साथ पशु तस्कर हाथ लग जाते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad