चकिया के इस क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत एक घायल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, May 30, 2021

चकिया के इस क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत एक घायल

 


बबुरी/चंदौली। थाना क्षेत्र के चकिया विकास खंड अंतर्गत कुर्थियां गांव के समीप लेवा इलिया मार्ग पर रविवार की शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, वही एक की हालत नाजूक बताई जा रही है, सूचना मिलते ही बबुरी थानाध्यक्ष सतेन्द्र विक्रम सिंह मय हमराही के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चंदौली भेजवाया।


मिली जानकारी के अनुसार चकिया विकास खंड के कुर्थियां गांव के समीप इलिया लेवा मार्ग पर रविवार की शाम एक हादसा हुआ। आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बबुरी मयहमराही के साथ मौके पर पहुंचते ही घायलों को जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहां पर डाक्टरों के प्राथमिक उपचार के दौरान भूसीकृतपुरवा गांव निवासी कालेन्द्र 30 वर्ष पुत्र चंद्रिका और विरेन्द्र कुमार मौर्या 25 वर्ष पुत्र कपिलदेव बहुआर मिर्जापुर की मौत हो गई। वहीं एक का इलाज खबर लिखे जाने तक चल रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों की मौत की खबर मिली है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर जिला चिकित्सालय भेजवाया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad