जम्मू कश्मीर
किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 की मौत, 40 से ज्यादा लापता
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डच्चन इलाके में बादल फटने की घटना हई है.
बादल फटने के बाद किश्तवाड़ जिले के पद्दार इलाके में फ्लैश फ्लड आ गया.
फ्लैश फ्लड में अब तक चार लोगों की मौत की खबर आ चुकी है.
करीब 43 लोगों के लापता होने की खबर भी है. छह से आठ घर फ्लैश फ्लड बह गए हैं.
भारी बारिश की वजह से राहत कर्मियों का वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है,
जिस इलाके में ये आपदा आई है वहां सड़क संपर्क फिलहाल नहीं है.
सेना और पुलिस की टीम को वहां भेजा गया है।।
No comments:
Post a Comment