नागौर। राजस्थान के नागौर में आज सुबह सड़क पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नागौर में आज सुबह एक ट्रक और क्रूजर की टक्कर हुई है। इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हैं।
नागौर के श्रीबालाजी पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि घायलों की हालत काफी गंभीर है और उन्हें बीकानेर के नोखा स्थित अस्पताल में रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा बीकानेर-जोधपुर राजमार्ग पर श्रीबालाजी मंदिर के पास हुआ, मरने वालों में आठ महिलायें शामिल हैं ।
पुलिस के अनुसार ये लोग मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के सज्जन खेड़ा व दौलतपुर गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि ये लोग रामदेवरा व करणी माता मंदिर के दर्शन करने बाद वापस लौट रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। गहलोत ने ट्वीट किया,' नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।' गहलोत ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
No comments:
Post a Comment