चकिया /चंदौली । लोक मीडिया दैनिक के सदस्यों की मासिक बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई । इस अवसर पर लोक मीडिया से जुड़े समस्त पत्रकारों की उपस्थिति रही ।
बैठक में लोक मीडिया दैनिक के डायरेक्टर शकील शाह ने सभी सम्मानित साथियों को मित्रता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं देते कहा कि आज सभी पत्रकार साथी एक साथ उपस्थित होकर मित्रता का एक मिसाल पेश किया है । ऐसे एकता बनाई रखनी । किसी भी पत्रकार साथी को खबर कवरेज करने में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है उस समस्या को लोक मीडिया ग्रुप के द्वारा अवगत करायें । और अपने आस पास के लोक मीडिया से जुड़े पत्रकार का साथ ले सकते हैं । या लोक मीडिया दैनिक जिला कार्यालय पर पहुंच कर समस्या से अवगत करायें ।
इस दौरान प्रभारी अबुजर सिद्दिकी,पंकज कुमार शर्मा,
डॉ. अनीस, नासीर अली, दिलीप कुमार, सद्दाम, ताहिर सिद्दिकी, पूजा सिंह लोक मीडिया दैनिक के कई पत्रकार साथी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment