निशुल्क नेत्र शिविर लगाकर किया गया नेत्र रोगियों का इलाज - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, December 26, 2021

निशुल्क नेत्र शिविर लगाकर किया गया नेत्र रोगियों का इलाज




ताहिर सिद्दीकी (संवाददाता)




चकिया/चन्दौली। विकास क्षेत्र के सिकन्दरपुर प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 208 मरीजों के आँख का जांच कर उनको निःशुक दवा दिया गया, वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हर सम्भव प्रयास रहेगा कि मेरा गांव स्वस्थ व सुंदर दिखे, और निःशुक नेत्र रोगियों को उनके आँख का जांच कर उन्हें दवा दिया जा रहा है,



 इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता,राजन मोदनवाल,सदाकत अन्सारी,संतोष प्रजापति,सल्लू,साबिर बिन्दास,सीतला प्रसाद,असग़र, मौलाना अरसद,सलीम खान, हरमन्यु सोनकर,नरेश सोनकर,विद्या पाठक,पंकज मोदनवाल विनीत मोदनवाल, सुमित गुप्ता, जय जायसवाल उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad