चकिया/चन्दौली। विधानसभा 383 चन्दौली क्षेत्र के नवही ग्राम सभा में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्नारायण राजभर ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में अंबेडकर संदेश यात्रा व झंडा लगाओ अभियान का शुरुआत हुआ जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने समाजवादी झण्डा दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया जो चकिया विधानसभा क्षेत्र के कांटा,विशनपुरा,तियरा चौराहा , शहाबगंज,इलिया,सैदूपुर, चकिया नगर, मुजफ्फरपुर, हेतिमपुर,शिकारगंज,बलिया,सुरथापुर,मझगांवां,बैरी,रामलक्ष्मन पुर,बरौझी,सिकन्दर पुर,गोगहरा,अकोढवा,गौडिहार,लेवामोड सहित दर्जनों गांव में जा जाकर अंबेडकर लोहिया के संदेश को बताया और घरों पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर लोगों से पूर्व मुख्यमंत्री मा.अखिलेश यादव जी को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया और लोगों के बीच में समाजवादी पार्टी के उपलब्धियों को बताया इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव कमलेश पति कुशवाहा जंग बहादुर पटेल महेंद्र मौर्य , मुश्ताक अहमद खान,रामविलास पाल राम कृत एडवोकेट ,रवि प्रकाश चौबे, शमशेर यादव , अवधेश यादव, सोभनाथ प्रजापति, राजनाथ यादव, त्रिवेणी खरवार,रतीश कुमार,प्रदीप बनवासी,प्रीतम जायसवाल ,महेंद्र सिंह , जफिर अहमद ,छैबर भरती श्री राम नंदू प्रधान तनवीर खान राजेश पटेल,उसमान गनी अतीक अहमद, ताहिर सिद्दीकी, सद्दाम अंसारी,विजय सोनकर,अनिल सोनकर,मिथिलेश,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जगह जगह लोगों ने पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट का जोरदार स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment