चकिया/चंदौली । स्टेट मीडिया । ग्राहक सेवा केन्द्र गौड़ीहार का जो बड़ौदा यू पी बैंक सोनहूल से संबंधित खोला गया । जिसका रविवार को बड़ौदा यू पी बैंक सोनहूल के शाखा प्रबंधक मोहम्मद वकार अहमद के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस दौरान शाखा प्रबंधक वकार अहमद ने बताया कि अब ग्राहकों को 10 हजार रुपए तक का लेन देन इस ग्राहक सेवा केन्द्र से कर सकते हैं । और इस ग्राहक सेवा केन्द्र से सुविधा के लिए बड़ौदा यू पी बैंक सोनहूल शाखा से खाता खोला जायेगा ।
इस दौरान बलवंत, सफीक अहमद,अबुजर सिद्दीक, पंकज कुमार शर्मा, बादल सिंह, दिलीप कुमार, असलम खान,आकाश मौर्य, साद भाई, हमजा, हाफिज ओसामा,आबिद जोलहा आदि लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment