चकिया/चन्दौली। स्थानीय क्षेत्र के सिकंदरपुर में चुनाव पर्यवेक्षक ने अधिकारियों के साथ मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त लगी तथा उन्होंने कुछ जरूरी निर्देश भी दिए।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता भी मौजूद रहे।बता दें कि चकिया विधानसभा के लगभग आधे भाग जंगल व पहाड़ों से घिरा हुआ है, जिसमें कुशलता पूर्वक चुनाव कराने की प्रशासन पर बड़ी जिम्मेदारी रहती है। सातवें चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत 7 मार्च को इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं,जिसकी व्यवस्था को लेकर अधिकारी मौके पर जाकर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं ताकि समय से पूर्व कमियों को पूरा कर लिया जाये।
इस दौरान स्कूल में हुए सुंदरीकरण कार्य को देखते हुए अधिकारियों ने ग्राम प्रधान की प्रशंसा भी किये ।
No comments:
Post a Comment