विद्युत विभाग बिजीलेंस की मार्निंग रेड में 9 पर एफआईआर, दर्जनों का बकाया पर कटी केबिल,मचा हड़कंप - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, January 21, 2023

विद्युत विभाग बिजीलेंस की मार्निंग रेड में 9 पर एफआईआर, दर्जनों का बकाया पर कटी केबिल,मचा हड़कंप

गाजीपुर(मीडिया टाइम्स)। विद्युत वितरण खंड द्युतीय के अंतर्गत शहर क्षेत्र के तुलसीपुर, गौतम बुद्ध कालोनी, गौसाबाद  मुहल्ले में सुबह तड़के 5 बजे सहायक अभियंता सुधीर कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस के साथ संयुक्त छापेमारी की गई,जिसमे बिजलेंस थाना प्रभारी धनंजय यादव,बिजीलेंस जेई पंकज चौहान समेत समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे,वही रेड के दौरान मुहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। 

सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया की शासन के निर्देशानुसार विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त छापेमारी तुलसीपुर,गौतम बुद्ध कालोनी, गौसाबाद  मुहल्ले में भोर में तकरीब 5 बजे किया बहुत दिनो से शिकायत मिल रही थी की इस मुहल्ले में धड़ल्ले से केबिल बाईपास करके विद्युत चोरी हो रही थी, जिसके वजह से लाइन लॉस अधिक हो गई थी एवम राजस्व की भी कम वसूली हो रही थी।

जिसमे हमलोगो ने कुल 9 लोगो को चोरी से विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़ा उन सभी लोगो के खिलाफ बिजीलेंस थाने रौजा में एफआईआर दर्ज करा दी गई है एवम विभाग के तरफ से राजस्व क्षति की वसूली नियमानुसार की जायेगी। आगे उन्होंने यह भी बताया कि अभी भी बहुत सारे मुहल्ले में लोग रात को कटिया मारकर मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग कर रहे है,ऐसे लोगो का रिकार्ड खंगाला जा रहा है उनकी सूची भी बना लिया गया है,कटिया मारो की खैर नहीं है।जल्द ही ऐसे लोगो के खिलाफ छापेमारी करके विभागीय विधिक कार्यवाही की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad