वाराणसी(मीडिया टाइम्स)। दिनांक 22/01/23 दिन रविवार को काशीपुर,मुदादेव, BHU.वाराणसी में विश्व मंगल दिवस एवं डा0के0पी0शुक्ल स्मृति व्याख्यान का आयोजन प्रो0 राजीव शुक्ला के यहां मनाया गया।
इसमें मुख्य अतिथि डा0भावना द्विवेदी जी( क्षेत्रिय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी )और विशिष्ट अतिथि प्रो 0एस के तिवारी भूतपूर्व विभागाध्यक्ष काय चिकित्सा बी एच यू वाराणसी थे।
यह कार्यक्रम विश्व आयुर्वेद परिषद् वाराणसी महानगर इकाई के द्वारा किया गया ।
इसमें प्रो. के के द्विवेदी(राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख विश्व आयुर्वेद परिषद्) , श्री देवेंद्र पांड्या (प्रभारी उत्तर प्रदेश संस्कृत भारती) डा विजय राय (अध्यक्ष विश्व आयुर्वेद परिषद् उत्तर प्रदेश) प्रो राकेश मोहन (अध्यक्ष विश्व आयुर्वेद परिषद् वाराणसी महानगर)
डा. उमाकांत श्रीवास्तव (सचिव विश्व आयुर्वेद परिषद् वाराणसी महानगर) के अलावा डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद (प्रभारी चिकित्साधिकारी /नि0 प्रदेश महासचिव चिकित्साधिकारी,संवर्ग,उप्र0/सचिव वि0 मण्डल ), प्रो0 राकेश जायसवाल (संकाय प्रमुख संज्ञाहरन विभाग BHU,) पूर्व अध्यक्ष डॉ0 युगल किशोर पाण्डेय व अन्य गणमान्य चिकित्सक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभा की अध्यक्षता प्रो0एस के तिवारी सर , संचालन डा0उमाकांत श्रीवास्तव ने किया व धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 राकेश मोहन ने किया। इसमें विशेष रूप से प्रो0 राजीव शुक्ला का योगदान अनुकरणीय रहा।
No comments:
Post a Comment