एसीपी शिवा के छापेमारी में चार युवतियां व तीन पुरूष गिरफ्तार, अवैध देह व्यापार से जुड़ा है मामला - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, January 14, 2023

एसीपी शिवा के छापेमारी में चार युवतियां व तीन पुरूष गिरफ्तार, अवैध देह व्यापार से जुड़ा है मामला



        (रिपोर्ट- तौफ़ीक़ खान)

वाराणसी(मीडिया टाइम्स)।अवैध देह व्यापार के अड्डों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसीपी चेतगंज शिव सिंह के नेतृत्व में सड़क पर सौदेबाजी करते समय पुलिस ने चार युवतियों और तीन पुरूषों को गिरफ्तार किया।इससे अवैध देह व्यापार से जुड़े हाटलों, गेस्टहाउस संचालकों में खलबली मची है। पकड़ी गई युवतियों और पुरूषों का पुलिस ने चालान कर दिया। 

छापेमारी में शामिल एसीपी से लगायत सभी महिला व पुरूष पुलिसकर्मी इस बार सादेवेश में थे।इसलिए किसी को सतर्क होने का मौका नही मिला।खुद एसीपी से लगायत महिला और पुरूष पुलिसकर्मी सादेवेश में पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस ने धरपकड़ शुरू की अवैध धंधे से जुड़ी महिलाएं व युवतियां भागने लगी।



 कुछ पुरूष भी भागते दिखाई दिये। गौरतलब है कि सिगरा पुलिस इससे पहले तीन बार छापेमारी कर करीब दो दर्जन महिलाओं व पुरूषों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।इस बार फिर होटल व गेस्ट हाउस संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई है। कहा गया कि यदि अब कोई अवैध धंधे में लिप्त पाया गया तो संचालकों को भी जेल भेजा जाएगा।छापेमारी में एसीपी शिवा सिंह,सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह,एसआई आदित्य सिंह,अपराजित सिंह चौहान,संतोष कुमार सिंह आरिफ,महिला एसआई मल्लिका सिंह,महिला कांस्टेबल हैप्पी सिंह, प्रतिमा तिवारी,हिमानी,कांस्टेबल सुबोध सिंह आदि रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad