सिविल बारः वार्षिक चुनाव के दौरान चंदौली कचहरी में रही गहमागहमी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 19, 2023

सिविल बारः वार्षिक चुनाव के दौरान चंदौली कचहरी में रही गहमागहमी

चंदौली(मीडिया टाइम्स)। सिविल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव गुरुवार को चंदौली कचहरी परिसर में भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चयन के लिए मतदाता अधिवक्ताओं ने मतदान किया। चुनाव के मद्देनजर पूरा कचहरी परिसर बैनर-पोस्टर से पटा हुआ नजर आया। अधिवक्ता सामान्य दिनों की तरह न्यायिक कार्य की बजाय चुनावी रंग में नजर आए। 

मतदान कक्ष तक जाने वाले रास्ते पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थक अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील अंतिम क्षण तक करते हुए दिखे।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजे मतदान की प्रक्रिया सिविल बार सभागार में आरंभ हो गयी। मतदान कार्य निर्वाचन समिति के सदस्यों की निगरानी में हुआ। नियमों के मुताबिक केवल उन्हीं मतदाता अधिवक्ताओं को वोटिंग का अधिकार दिया गया, जिनके पास सीओपी पहचान पत्र उपलब्ध था। इस दौरान मतदाताओं ने अध्यक्ष पद पर चन्द्रभानु सिंह व प्रभु नारायण मौर्य के लिए मतदान किया। वहीं महामंत्री पद पर अनिल कुमार सिंह, अरुण पांडेय व रामकृत को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad