धीना(मीडिया टाइम्स)। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अप ट्रैक पर धीना रेलवे स्टेशन से4कि मी पुरब धीना थाना क्षेत्र के सिकटा गांव के समीप किसी ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। शव कई टुकड़े में हो गया था।
जिससे इसकी पहचान नहीं हो पा रही है। धीना जमानिया अप लाइन पर पोल संख्या 721/23/25 के मध्य उसका शव कई टुकड़े में पड़ा मिला। मृतक सफेद बनियान, टी शर्ट लाल, सफेद, नीला रंग का व अंडर वियर नीला रंग का पहने हुए था। धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment