नई बाजार सकलडीहा(मीडिया टाइम्स)। विधानसभा के ग्राम सभा विशुनपुरा में जिलाध्यक्ष बबलू राजभर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष गोविंद राजभर व ब्लाक उपाध्यक्ष अनिल राय ,संचालक अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीनाथ चौधरी साहब ने किया। बैठक में सेक्टर धरहरा के बूथ कमेटी को तैयार किया गया। शिवशंकर राजभर जी को जिला उपाध्यक्ष ,जामेश्वर राजभर जी को सकलडीहा विधानसभा उपाध्यक्ष व किशन राजभर जी को सकलडीहा ब्लाक सचिव बनाया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बबलू राजभर ने कहा कि हमारी लड़ाई शराब बंदी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा को लेकर है, माननीय नेताजी की सोच है कि इस देश में रहने वाले अमीर गरीब सभी लोगो को एक समान शिक्षा का अधिकार हो, माननीय नेताजी के संघर्षों की देन है कि दिव्यांग पेंशन ३०० से बढ़कर ५०० हुआ।
इस बैठक में शामिल अनिल राजभर सकलडीहा ब्लाक महासचिव किसन राजभर सकलडीहा ब्लाक सचिव अजय राजभर, सकलडीहा ब्लाक सचिव रामू राजभर, नयन तारा देवी, लक्ष्मीना देवी, कमला देवी, तारा देवी, मुख देवी, रूवीमीता देवी, रामराजी देवी, फूलमती देवी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment