चहनियॉ चंदौली।- अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ राम गौतम के निर्देश पर कीनाराम अघोरपीठ मठ रामशाला रामगढ़ के सौजन्य से रविवार को मठ प्रांगण में मठ प्रबंधक मेजर अशोक सिंह के नेतृत्व में कम्बल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यातिथि जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चन्दौली की प्रधानाचार्य श्रीमती गीता रानी व मोहरगंज चौकी इंचार्ज सुनील सिंह के द्वारा 151 जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरित किया गया।
कम्बल वितरण समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनञ्जय सिंह ने कहा कि अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के आदेशानुसार मठ के द्वारा अनवरत कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीच बीच मे मठ द्वारा चिकित्सकीय शिविर का भी आयोजन किया जाता है । मुख्य अतिथि गीता रानी ने कहा कि गरीबो की सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नही है। मठ प्रबंधन द्वारा यह कार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम का आशीर्वाद है ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मठ प्रबंधक मेजर अशोक सिंह, प्रभुनारायण सिंह "लल्ला" धनंजय सिंह,रमेश सिंह,दुर्गेश पाण्डेय ,आभा यादव, अजीत यादव, पंकज पांडेय, कुलदीप बर्मा, शिवाजी सिंह, संतोष पटेल, दीपक कुमार, दिलीप यादव, पीयूष कुमार, अशोक कुशवाहा, मुकेश साहनी, अमित पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन सूर्यनाथ सिंह ने किया ।
No comments:
Post a Comment