वाराणसी में धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बाइक चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को चितईपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया
वाराणसी(मीडिया टाइम्स)। धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बाइक चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को चितईपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद हुए। रविवार को डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीनों चोरों को सुसुवाही में मालवीय नगर से गिरफ्तार किया गया।
वही पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीएचयू परिसर, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, अस्सी घाट, लंका और चितईपुर में घूमकर चोरियां करते थे। बाइक चोरी कर बेचने के बाद उस पैसे से मौजमस्ती करते थे। गिरफ्तार अरोपियों में चंदौली जनपद के सहदुल्लापुर निवासी विशाल सिंह, शहाबगंज निवासी आदित्य और अमरा उत्तरी गांव निवासी सलमान खुर्शीद हैं।
सूत्रों की माने तो विगत कई महीनों से इनका हेराफेरी का सिलसिला चलता आ रहा था,लेकिन एक कहावत है बकरे की माँ कब तक खेर मनाएगी। इसी बीच मामले को लेकर क्राइम पुलिस कई दिनों से इनको पकड़ने की फिराक में थी, लेकिन यह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे थे की इसी बिच मुखबिर की सूचना मिलते ही इन्हें धर दबोचा गया।
इनके खिलाफ थाना चित्तईपुर, थाना लंका और थाना भेलूपुर में चोरी समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज है। डीसीपी काशी जोन ने बताया की अपराध से अर्जित वाहनों और धन को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया जाएगा। इनके विरुद्ध गैंगस्टर में कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी ने पुलिस टीम को दस हजार रूपये पुरस्कार की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment