लगातार गांव मे घटित कई मौतो के लिए जिम्मेदार शराब ठिका पर,पटपरा गांव की महिलाओ का फूटा गुस्सा,पटपरा गांव मे शराब ठेका पर सेल्स मैन के कारण चौबीसो घंटे उपलब्ध होती है शराब - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, February 10, 2023

लगातार गांव मे घटित कई मौतो के लिए जिम्मेदार शराब ठिका पर,पटपरा गांव की महिलाओ का फूटा गुस्सा,पटपरा गांव मे शराब ठेका पर सेल्स मैन के कारण चौबीसो घंटे उपलब्ध होती है शराब

अलीनगर(मीडिया टाइम्स)। थाना क्षेत्र मे आने वाले पटपरा गांव मे इस समय शराब के कारण हो रही मौतो की चर्चा जंगल मे आग की तरह तैर रही है वही अलीनगर थाना क्षेत्र की चुप्पी भी महिलाओ मे उबाल मार रही है जिसका परिणाम आज सुबह लगभग 11 बजे के आसपास शराब ठिका पर देखने को मिला जहाँ महिलाओ ने शराब ठिका पर ही हमला बोल दिया और शराब के बोतलों को तोड़ फोड़ दिया और घंटो सड़क पर बैठ कर प्रशाशन को कोसती रही।

जैसा की वहाँ के नजदीकी लोगो ने बताया की पटपरा गांव मे शराब के वजह से कई मौते हो चुकी है और कुछ युवा आज भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे है,कई युवावो ने अत्यधिक शराब के कारण अपनी किडनी खराब कर लिए है और 10 से बारह साल के बच्चो मे भी इसकी लत लगती जा रही है।

वही जब वहाँ उपस्थित महिलाओ से इस विषय पर बात की गयी तो महिलाओ ने दबी जबान से बताई की पटपरा गांव मे स्थित शराब ठेके द्वारा आसपास के दुकान दारों को ठोक के भाव मे शराब उपलब्ध करा दि जाती है जिससे 24 सो घंटे इस शराब ठिका के आसपास शराब मिलती रहती है जिसकी जानकारी अलीनगर थाना को भी अच्छे से पता है लेकिन फिर भी अलीनगर थाना द्वारा मौन रहकर बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा था और शराब माफियाओ पर रहम किया जा रहा था जिससे किसी भी समय शराब युवाओं को थोड़े ज़्यदा पैसे देने पर उपलब्ध हो जा रही थी जिसका मुनाफा यहां के शराब  विक्रेता और आसपास स्थित शराब  माफिया उठाते थे।

 जिसका परिणाम मिंटू चौहान के मौत के रूप मे देखने को मिला, इससे पहले शराब के कारण ही टेंगर उर्फ़ शिवानंद चौहान,संतोष चौहान  पुत्र राजेंद्र चौहान और इस समय राजेंद्र चौहान अपने छोटे पुत्र को लेकर हॉस्पिटल के चक्कर काट रहे है वो भी मौत के करीब ही झूल रहे है और वही शराब के नशे मे धुत होने के कारण कुछ महीने पहले ही करीमन चौहान की गंगा मे डूब कर मौत हो गयी थी,इस समय पटपरा शारब ठिका के सेल्स मैन द्वारा इस अवैध कारोबार को अलीनगर थाना रोकने मे नाकाम है और इस कारण से ऐसी घटनाये घटित होती रहती है जिससे कई गांव के युवा अपनी जान गवा चुके है और शराब माफिया अपना मुनाफा कमा रहे है।








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad