ग्रापए तहसील इकाई चकिया की बैठक सम्पन्न,मुसाफ़िर विश्वकर्मा अध्यक्ष,विनोद सिंह महामंत्री,सद्दाम खान, इबरार अली,देवेंद्र बनें तहसील उपाध्यक्ष - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, February 19, 2023

ग्रापए तहसील इकाई चकिया की बैठक सम्पन्न,मुसाफ़िर विश्वकर्मा अध्यक्ष,विनोद सिंह महामंत्री,सद्दाम खान, इबरार अली,देवेंद्र बनें तहसील उपाध्यक्ष

  शहाबगंज(मीडिया टाइम्स)।स्थानीय क़स्बा स्थित मौर्या वाटिका में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चकिया की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में संगठन की मज़बूती पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही तहसील इकाई का गठन सर्वसम्मति से की गई।जिसमें मुसाफ़िर विश्वकर्मा को चौथी बार तहसील अध्यक्ष तो विनोद सिंह को सातवीं बार महामंत्री चुना गया।इसके अलावा इबरार अली,सद्दाम खान,देवेंद्र नारायण सिंह को तहसील उपाध्यक्ष चुना गया।मिथिलेश को संगठन मंत्री,रत्नेश यादव को कोषाध्यक्ष,सत्येन्द्र कुमार को सूचना मंत्री तथा मनोज कौशल व इरफ़ान अंसारी को उप महामंत्री सर्वसम्मति से चुना गया।

इस दौरान मुहम्मद तसलीम व श्याम सिंह यादव को ग्रापए की सदस्यता ग्रहण करायी गयी।बैठक में बोलते हुए ग्रापए वाराणसी मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने कहा कि आपसी सामंजस्य व संगठन की मजबूती से ही पत्रकारों के ऊपर हो रहे शोषण को रोका जा सकता है।उन्होंने आगे कहा कि अपने कलम की धार से समाज को आइना दिखाने वाले पत्रकार किसी के पहचान का मोहताज नहीं है लेकिन पत्रकारों को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम करना चाहिए।ग्रापए जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि संगठन के किसी सदस्य के ऊपर अत्याचार होता है तो ग्रापए उसकी लड़ाई स्वयं लड़ेगी।संगठन के सदस्य अपने को कमज़ोर न समझे किसी भी सदस्य के साथ अन्याय नहीं होने दी जाएगी।अगर कोई समस्या आती है तो सबसे पहले हम उस लड़ाई को लड़ेंगे।बैठक में मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष मंगला सिंह,जिला उपाध्यक्ष रतीश कुमार, तनवीर आलम,उदय प्रताप सिंह,राजन सिंह,शेषमणि सिंह, शशिशेखर,होरी लाल,महानन्द ,अंकित सैनी आदि उपस्थित थे।बैठक का संचालन तहसील महामंत्री विनोद सिंह ने किया।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad