(रिपोर्टर- अरुन कुमार)
चकिया(मीडिया टाइम्स)। चंदौली ए. बी. वी. इंग्लिश स्कूल मूसाखांड में कवि सम्मेलन व वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। जिसकी शुरुवात कवि सम्मेलन के साथ शुरू किया गया। रविवार दोपहर 2 बजे से कवि सम्मेलन की शुरुवात हुई जिसमे कवि गण मनोज मधुर, साहिल, स्वतंत्र, हरिवंश बवाल,राजेश राजू,संतोष धूर्त इत्यादि कवि गण अपनी अपनी कविता से लोगो का मन मोह लिया । शाम 5 बजे से स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। जिसमे की बच्चो ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम योग, सरस्वती गायन, प्रार्थना,शिव तांडव इत्यादि प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रर्दशन कर छात्र छात्राओं ने वाहवाही बटोरी। ए. बी. वी. इंग्लिश स्कूल मूसाखांड में वार्षिकोत्सव सेलिब्रेशन 2023 संपन्न हुआ । जिसमे बच्चो को पुरस्कृत कर उनके मनोबल को बढ़ाया गया।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि अश्विनी सोनकर ने कहा की विद्यालयों को शिक्षा का मंदिर कहते हैं। शिक्षा प्राप्त कर छात्र अपने गांव समाज व देश का नाम रोशन कर्ता है। हम सभी का फर्ज है कि बेटा हो बेटी सभी को एक समान शिक्षा देकर उनको अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर प्रदान करें।
इस अवसर पर ए. बी. वी. इंग्लिश स्कूल के संस्थापक संतोष यादव, प्रबंधक अनुपम यादव , प्रधान प्रतिनिधिगण डा विनोद यादव , नारायण यादव, भरत यादव, जयप्रकाश यादव, असगर अली , रामभरोश यादव, बलवंत यादव, गीता शुक्ला, राम अचल यादव, ओम प्रकाश शर्मा, रजवंत फौजी, समाजसेवी गीता शुक्ला,शैलेंद्र यादव, श्रीप्रकाश यादव, उत्तम यादव, चिंटू कुमार, छनछन यादव , गिरजा यादव, चिल्हू यादव इत्यादि कवि संचालन सलीम ने किया एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन संतोष यादव ने किया।
No comments:
Post a Comment