थाना चकरघट्टा पुलिस द्वारा नोटों की नकली गड्डी बनाकर, लोगों से ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, February 12, 2023

थाना चकरघट्टा पुलिस द्वारा नोटों की नकली गड्डी बनाकर, लोगों से ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार


नौगढ़(मीडिया टाइम्स)। दिनांक 11.02.2023 को थाना चकरघट्टा पर हरिश्चंद्रलाल पुत्र रामसूरत निवासी ग्राम तेंदुआ द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 02.02.2023 को मझगांई बाजार के पास एक व्यक्ति जो उससे हाल-चाल पूछते हुए विश्वास में लेकर जादू से रुपया बनाकर दोगुना करने की बात कहते हुए 100-100 रू0 के  नोटों की गड्डी दिखाया तथा यह कहा कि मैं जादू से ओरिजिनल रुपया बना देता हूं और दोगुना करके दे देता हूं। उसकी बातों और लालच में आकर अपने रिश्तेदारों और मित्रों से तीन लाख रुपए इकठ्ठा कर दिनांक 08.02.2023 को मझगांई बाजार के पास वह व्यक्ति आया तथा एकांत में ले जाकर अपने बैग में से हरे रंग के कपड़े मे रखा हुआ बंडल रुपयों की गड्डी जैसा निकाला और मुझसे तीन लाख रुपया धोखा और विश्वासघात करके ले लिया तथा कपड़े से बंधा हुआ गठ्ठर यह कहते हुए दिया कि इसे 24 घंटे बाद खोलना तो दुगना मिलेगा और मैं उस गठ्ठर को ला करके घर में बक्से में रख दिया जब दिनांक 09.02.2023 को गठ्ठर को खोल कर देखा तो एक काले रंग की पन्नी में रखा गड्डी जिसमें ऊपर और नीचे 100-100 रूपए का नोट था तथा बीच में 70-70 का चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया का नोट जो कुल 12 बंडल व प्रत्येक में लगभग 70-70 पीस था तथा उसी के बगल में धागे से बड़ा सफेद गट्ठर को पेपर में लिपटे गड्डी को खोला तो वह सफेद पेपर कटिंग करके लगाया गया था।



तब मैं आवाक हो गया। उक्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 05/23 धारा 419/420/406/467/468/471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत जांच प्रचलित थी। घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चकरघट्टा की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 12.02.2023 को प्राप्त अभिसूचना एवं मुखबिर की सूचना पर भैसोडा तिराहे के पास से समय 10:20 बजे अभियुक्त रामदास मौर्या पुत्र जगदंबा मौर्या निवासी छोटी बगही थाना सैयदराजा जनपद चंदौली उम्र करीब 28 साल को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से नोटों की नकली गड्डी 4 अदद जिसके ऊपर नीचे 100-100 के असली नोट लगे हुए तीन बंडल में 12-12 गड्डी तथा तथा एक बंडल मे 13 गड्डी प्रत्येक गड्डी में 70-70 पीस चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोट तथा एक अदद कैची एक अदद सेलोटेप एक अदद गोद एक अदद कीपैड मोबाइल तथा 15 सौ रुपए नगद बरामद कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।


विवरण पूछताछ- पूछताछ के दौरान अभियुक्त रामदास मौर्या उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं बेरोजगार हूं मैं बनारस दाल मंडी से चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोटों को लाकर उस गड्डी के ऊपर नीचे असली 100-100 रू0 के नोटों को इस तरह से लगाता हूं कि कोई समझ ना सके और सभी नोटों को असली समझ सके तथा उसको मजबूत प्लास्टिक की पन्नी से बाइंडिंग करता हूं और उसी को लोगों को जादू का झांसा देकर दोगुना करने की बात कह कर ठगी करता हूं दिनांक 08.02.2023 को मझगांई के पास एक व्यक्ति से ₹300000 झांसा में फंसा कर ठग लिया था तथा आज पुनः किसी दूसरे को ठगने के चक्कर में था कि पकड़ा गया ।


बरामदगी का विवरण- चार अलग-अलग कागज की गड्डी जिसके ऊपर नीचे 100-100रू0 के असली नोट लगे हैं, 3 गड्डी जिसमें ऊपर नीचे 100-100रू0 के असली नोट लगे हैं जिसके अंदर 12 बंडल चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के लगभग 70-70 व कागज की गड्डी जिसके ऊपर नीचे 100-100 के नोट लगे हैं तथा एक बंडल जिसमे 13 गड्डी तथा प्रत्येक बंडल में लगभग 70-70 चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के नोट 1 अदद कैची एक अदद सेलोटेप एक अदद गोद एक अदद मोबाइल कीपैड वह 1500रू0 नगद।


गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1. उप निरीक्षक अजय कुमार राय

2. हेड कांस्टेबल घनश्याम वर्मा 

3. हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार 

4. कांस्टेबल बसंत यादव 

5. कांस्टेबल नंदकुमार

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad