गाजीपुर(मीडिया टाइम्स)। जमानिया/ जीवपुर के खेल मैदान में आयोजित फुटबाल मैच के फाइनल मैच में मोहम्मदपुर को हरा कर उतरौली बना विजेता बता दें कि शिवा जी स्पोटिंग क्लब जीवपुर के तत्वावधान में जीवपुर के खेल मैदान में फुटबाल मैच के फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कैप्टन रामायन यादव के पुत्र इंजीनियर राकेश यादव ने खेल मैदान मे खिलाड़ियों से परिचय करते हुए फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया।
जहां फाइनल मैच मोहम्मदपुर और उतरौली के बीच खेला गया जिसमें 45 45 मिनट के दो पालियों में एक गोल उतरौली ने और एक गोल मोहम्मदपुर ने किया जिसके बाद दुसरे पाली के अन्त समय में उतरौली एक और गोल दाग कर 2-1 से बढत बनाते हुए फाइनल मैच में जीत दर्ज कर लिया इसके बाद मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को कप प्रदान किया और टीम के अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया वहीं मैन ऑफ द मैच उतरौली के यशराज और मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मदपुर के साहिल को मिला इस मौके पर रोशन कुमार अंकित ओमप्रकाश फुलथन आनंद कुमार सुजीत आदि कमेटी के सदस्य मैजूद रहे है।
No comments:
Post a Comment