आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिनांक 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर काशी शहर के बीचो-बीच बाबा विश्वनाथ मंदिर के निकट गोदौलिया चौराहे पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर /कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें वाराणसी जनपद व चंदौली जनपद के प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने सहयोगी फार्मासिस्ट व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से 500 से अधिक मरीजों को उचित परामर्श के साथ निः शुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।
साथ ही स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित मरीज व श्रद्धालुओं को आयुर्वेद औषधियों से तैयार पेय पदार्थ/काढ़ा भी पिलाकर उसके उपयोगिता व औषधि गुण के बारे में जानकारी चिकित्सकों द्वारा दी गई।
साथ ही स्वास्थ्य शिविर में महाशिवरात्रि के अवसर पर उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी को डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद (नि0 प्रांतीय महासचिव चिकित्साधिकारी संवर्ग, उप्र0) ने अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment