महाशिवरात्रि के अवसर पर सैकड़ों यूनिट हुआ रक्तदान–मानव रक्त फाउंडेशन
खून को किसी लैब में नहीं बनाया जा सकता–अबू हासिम
आज महाशिवरात्रि के शूभ अवसर पर मानव रक्त फाउंडेशन व श्री सिद्धि विनायक मित्र मंडल लालगंज ,आजमगढ़ के सहयोग से श्री राम जानकी मठ में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।जिसमे सैकड़ों साथी रक्तदान किए।सभी को अंगवस्त्र व अनार जूस, मेडल, रुवाबजा,कुछ महिलाओं को स्नेट्री पैड व मंजन आदि सामान भी दिया गया।
वही संस्था के संरक्षक आलोक सिंह ने कहा कि संस्था के माध्यम से लगातार रक्त शिविर की मुहिम चलाई जा रहा है जिसका उद्देश्य हर एक व्यक्ति स्वयं अपने परिवार में खून की जरूरत कभी हो तो रक्तदान के लिए आगे आए और यह दान बहुत ही पुण्य माना जाता है इससे बड़ा मानव जीवन के लिए कोई दान नहीं हो सकता रक्त को किसी लैब में नहीं बनाया जा सकता रक्तदान करने से बहुत सी बीमारियों से भी छुटकारा मिलती है।
वही कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट अबू हासिम ने किया कार्यक्रम में उपस्थित रक्त कोष की टीम सोमेश गुप्ता,अजीत गरिमा, सुभम,विकास आदि लोग उपस्थित थे वहीं संस्था के सदस्य अभिषेक ,आलोक सिंह, अनुराग गुप्ता,अमन,आदि युवा साथी की उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment