चकिया(मीडिया टाइम्स)। इक्रा मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल चकिया में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। जहां विद्यालय की छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरुवात किया ,नाटक, प्रहसन,डांस आदि प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रर्दशन कर छात्र छात्राओं ने वाहवाही बटोरी। इक्रा माडल स्कूल में अरुनोदय इवेंट सेलिब्रेशन 2023 शाम 5 बजे से लेकर रात्रि लगभग 10 बजे तक चला जिसमे बच्चो को पुरस्कृत कर उनके मनोबल को बढ़ाया गया।
प्रबंधक विजय कुमार जायसवाल ने कहा की
विद्यालयों को शिक्षा का मंदिर कहते हैं। शिक्षा प्राप्त कर छात्र अपने गांव समाज व देश का नाम रोशन कर्ता है। हम सभी का फर्ज है कि बेटा हो बेटी सभी को एक समान शिक्षा देकर उनको अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर प्रदान करें।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, गीता शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य दसरथ सोनकर, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, रोहित विश्व कर्मा, समाजसेवी लकी जायसवाल, आलोक जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, सुजीत जायसवाल व विद्यालय की संचालिका अनिता शर्मा , प्रधानाचार्य रमेश सिंह यादव , शिक्षक के रूप में पुनीत सिंह ,सूबेदार सिंह ,विजय मौर्या ,अश्वनी केशरी , झामर सिंह,अनिता सिंह, नूरजहां बेगम, संगीता ,पूजा, वैष्णवी, सृष्टि इत्यादि लोग उपस्थित थे।
संचालन रमेश कुमार यादव ने किया।
No comments:
Post a Comment